दिल्ली में 18 साल के युवक राहुल की पीट-पीट कर हत्या आरोपी अफरोज, मोहम्मद राज गिरफ्तार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

दिल्ली में 18 साल के युवक राहुल की पीट-पीट कर हत्या आरोपी अफरोज, मोहम्मद राज गिरफ्तार

 

दिल्ली में 18 साल के युवक राहुल की पीट-पीट कर हत्या आरोपी अफरोज, मोहम्मद राज गिरफ्तार

दिल्ली युनिवर्सिटी के 18 वर्षीय छात्र की 16 वर्षीय मुस्लिम युवती से प्रेमप्रसंग के कारण युवती के भाई और रिश्तेदारों नेे की पीट-पीट कर हत्या।
 

 

Symbolic Image

दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में एक हिन्दु युवक राहुल राजपूत की मुस्लिम युवती से प्रेमप्रसंग के कारण हत्या कर दी गई, इस मामले में युवती के भाई और रिस्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार 18 वर्षीय मृत युवक दिल्ली विश्वविद्यालय में पत्राचार द्वितीय वर्ष का छात्र है जिसका क्षेत्र की ही 16 वर्षीय युवती से रिस्ता था, जो युवती के परिवार वालों को पसंद नहीं था, बुधवार शाम को युवक को नंदा रोड पर बुलाया गया और वहां पर युवती के भाई और रिश्तेदारों समेत 4 से 5 लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा, बुरी तरह पीटे जाने के कारण युवक की हालत खराब हो गई जिसे तुरन्त हास्पिटल लेजाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।


पंजाब केसरी में छपी खबर


पुलिस द्वारा धारा 302(हत्या) और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं अब तक दो आरोपी मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद राज को गिरफ्तार कर लिये गये हैं जबकि अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।