राजस्थान में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

राजस्थान में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाया

राजस्थान में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाया.

राजस्थान के करौली में एक दिल दहलाने वाली घटना में मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गयामृत पुजारी का नाम बाबूलाल वैष्णव बताया जा रहा है.
Symbolic Image


 राजस्थान के करौली में एक दिल दहलाने वाली घटना में मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया, मृत पुजारी का नाम बाबूलाल वैष्णव बताया जा रहा है.

मृत्यु के पूर्व न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए गए अपने बयान में  पुजारी बाबूलाल ने बताया कि " कैलाश मीणा और उसके बेटे  मैं उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी, इस बीच बाबूलाल और कैलाश मीणा के बीच लड़ाई हो गई फिर कैलाश मीणा ने उन्हें आग के हवाले कर दिया" अधिक जल जाने के कारण बाबूलाल की मृत्यु हो गई. करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा ने इस  खबर की पुष्टि की है. 



 घटना के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपी अभी तक गिरफत से बाहर हैं।

बाबू लाल वैष्णव अपने लिए एक घर बनाना चाहते थे, कुछ लोगों को इस बात से आपत्ती थी जिसके निराकरण हेतु यह विवाद गांव के बुजुर्गों तक ले गया गया जहां गांव के बुजुर्गों ने पुजारी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने कथित रूप से उस जमीन पर अपनी झोपड़ी का निर्माण शुरू कर दिया जबकि वह भूमि पुजारी द्वारा समतल की गई थी इसके कारण विवाद और बढ़ गया पुलिस को दिये अपने बयान में पुजारी ने बताया कि 6 लोगों ने उसके बाजरे की गांठ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें  पुजारी गंभीर रूप से  जल गये अधिक जल जाने के कारण उन्हें जयपुर के SMS (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।