सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए देश में सार्वजनिक क्षेत्र की 2800 से ज्यादा बड़ी कंपनियों को छोटे उद्योगों का बकाया चुकाने के निर्देश दिये हैं और कहा है कि पिछले पांच महीनों को छोटे कारोबारियों को 13 हजार 400 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि बड़ी कंपनियों को छोटे उद्योगों की बकाया रकम का भुगतान
करने के लिए
पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है
कि छोटे उद्याेगों से संबंधित एमएसएमई विकास कानून 2006
के कानूनी प्रावधानों के अनुसार छोटे
उद्योगों
को 45 दिनों के अंदर ही
भुगतान किया जाना जरुरी है। इसी के अनुरूप नियमों के तहत उद्योगों को एक अर्द्धवार्षिक रिटर्न
भी जमा करना होगा,
जिसमें बकाए के बारे में जानकारी होगी।
मंत्रालय ने इस संबंध में ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई करने
को कहा है।