हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020 : अभी तक कुल चार नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त, अंतिम तारीख 16 अक्‍टूबर - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020 : अभी तक कुल चार नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त, अंतिम तारीख 16 अक्‍टूबर

 



आज तीन नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त, अभी तक कुल चार नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त "हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020

हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के तहत नाम निर्देशन पत्र 09 अक्‍टूबर से दाखिल होना प्रारंभ हुए है। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि आज मंगलवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए है। उन्‍होनें बताया आज श्री नरेन्‍द्र गुप्‍ता पिता भगवानदास गुप्‍ता, श्री सूरजसिंह पिता भंवरसिंह तथा श्री राजेश नागर पिता सज्‍ज‍नसिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह अभी तक चार नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए है।

उन्‍होंने बताया कि नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 16 अक्‍टूबर 2020 नियत की गई है। दिनांक 17 अक्‍टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्‍टूबर नियत की गई हैं। दिनांक 03 नवम्‍बर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।