अब ऑनलाइन व्यवस्था के तहत घर बैठे मिलेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

अब ऑनलाइन व्यवस्था के तहत घर बैठे मिलेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

 मध्य प्रदेश समाचार 

मध्य प्रदेश में भोपाल सहित 11 जिलों में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत घर बैठे लर्निंग लाइसेंस मिलने लगेंगे। दिसंबर से ऑनलाइन टेस्ट देकर आवेदक लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन का कहना है कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल सारथी-4 से परिवहन विभाग की वेबसाइट लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है।

 


इसके तहत भोपाल, उज्जैन, जबलपुर सहित 11 जिले पहले चरण में लिंक किए जा रहे हैं। आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस के अलावा नवीनीकरण व डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने की सुविधा परिवहन विभाग की वेबसाइट www.mptransport.org पर मिल सकेगी।

 

 

एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना का कहना है कि स्थायी लाइसेंस का आवेदन भी इसी व्यवस्था के तहत हो सकेंगे, लेकिन आवेदन को टेस्ट देने आरटीओ जाना होगा।