
Hindi Jokes: Funny Jokes In Hindi, Hindi Chutkule
सास बहू से -
जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने जो कुछ भी खाया, आज बेटे को हर वो चीज़ बेहद पसन्द है।
बहू-
मांजी, जो भी हो, लेकिन आपको सिगरेट और दारू से बचना
चाहिए था
एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे...
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे...
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग...
तोतले हो जाते हैं...
'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'..!!
नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब...
शादी के बाद तो...
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
'तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू'...!!!
दुकानदार - बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों...?
पिंकी - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!!
दुकानदार बेहोश..
बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है...!!!
.
पिता बेहोश..
पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने..?
पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर..!
पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले
गए होंगे..?
पति - कहीं तो नहीं गया था, वहीं रूका था..!
पत्नी - ध्यान कहां रहता है आप का...
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको..?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) - सच में वही सामने
खड़े होकर आटा पिसवाया..!
पत्नी - झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत
दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान
नहीं रहता आपका..?
.
पति - नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ
तो हुआ क्या..?
पत्नी - सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं
फिर...!!!
सोनू: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान अमीर बनता जाता है।
मोनू: कैसे?
सोनू: बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में, शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में
पाए जाने लगते हैं।
दुख क्या है..?
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं
सोना..!
खुशी क्या है..?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है..!
डबल खुशी क्या है..?
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है...!!!
भिखारी - दे दे बाबा...
संता - नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है..!
भिखारी - पांच रुपये का सवाल है बाबा...
संता - हां पूछो, क्या पता मुझे आता हो...!!!
.
भिखारी बेहोश..
पति - आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी - आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
पति - तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी - क्या करूं?
पति - तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए...!!
पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में
उठा लिया।
पत्नी - क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा
है?
पति - नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुख खुद
उठाओ...!!!
संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो
सकूंगा ना...?
.
डॉक्टर- हां बिल्कुल...
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है...!!
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने
भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
पति - पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है..!
पत्नी - जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं...!!!
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू
कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया
हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आई और पेप्सी पी गई और बोली : आज आप उदास
क्यों हैं?
पति : आज तो दिन ही खराब है
सुबह तुमसे झगड़ा हो गया
रास्ते में कार खराब हो गई
ऑफिस लेट पहुंचा,,,,
बॉस ने नौकरी से निकाल दिया
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया
था वो भी तुम पी गई...
नौकर -
मैडम घर पर मेहमान आए हैं,
शरबत
बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या
करूं?
मैडम -
अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,