सिवनी 12 अक्टूबर 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त
रिपोर्ट में 6
नये मरीज मिले हैं। जिसमें छपारा मुख्यालय में 2, लखनादौन समनापुर में 1 तथा सिवनी विकासखण्ड के ग्राम
लूघरवाड़ा में 1, नगझर में 1 तथा बजरंग नगर में 1 पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं। वही विगत
दिवस 12 मरीज पूर्णत: ठीक हो चुके हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 24268 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1103
कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 1031 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के 65 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 45
मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से
की जा रहीं।
13 क्षेत्रों का कन्टेमेंट समाप्त
सिवनी 12 अक्टूबर 20/
स्वास्थ्य विभाग
की सर्वे रिपोर्ट एवं विगत 14 दिवसों
में संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 का
कोई भी संक्रमित व्यक्ति न पाये जाने के मद्देनजर कल्रेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिग
द्वारा पूर्व में कंटेन्मेंट घोषित लखनादौन के वार्ड नं. 17, सिवनी नगरीय क्षेत्र के सिंधिया चौक, सी.वी. रमन वार्ड, ऋषिकापुरम, महामाया वार्ड, लडैया मोहल्ला, तिलक वार्ड, पुलिस कालोनी, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, महावीर वार्ड सिवनी, किदवई वार्ड, केसरी नगर, बबरिया रोड शास्त्री वार्ड सिवनी तथा
ग्राम लघूरवाडा एवं नगझर में घोषित किए गए कुल 13 क्षेत्रों के कन्टेंमेंट समाप्त करने के आदेश जारी किये है।