Seoni News Portal
रोकोटोको अभियान के माध्यम से आमजनों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करने की मंशा से विभिन्न गैर सरकारी संगठन अपनी सकारात्मक भागीदारी कर रहे हैं तथा नगर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजनों को मास्क के उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं व अपने परिवारजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मंगलवार 20 अक्टूबर को सेवाभाव से पुनित कार्य से जुड़े इन संगठनों के बीच पहुचकरउनका उत्साहवर्धन किया गया। डॉ फटिंग द्वारा बाहुबली चौक, गांधी भवन चौक, शुक्रवारी चौक तथा छिंदवाड़ा चौक पहुंच कर रोकोटोको अभियान में सक्रिय भागीदारी कर रहे गूंज व सिविल डिफेंस संस्थान, नेकी की राह के साथ ही एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा लगातार रोकोटोको अभियान के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानी के प्रति जनजागरूकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी श्री अंकुर मेश्राम, सहायक संचालक महिला एवं बालविकास विभाग श्री अभिजीत पचौरी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।