SEONI TAJA KAHABR : जबलपुर का इनामी बदमाश सिवनी में गिरफ्तार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

SEONI TAJA KAHABR : जबलपुर का इनामी बदमाश सिवनी में गिरफ्तार

 SEONI TAJA KAHABR

सिवनी शहर  की एक होटल में जबलपुर निवासी लकी उर्फ जीशान व उसके साथियों ने होटल में खाना खाने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर बारापत्थर क्षेत्र में विवाद किए जाने व चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली में पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने जबलपुर के कुख्यात इनामी गुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एक माउजर सहित चार जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सिवनी में पीड़ित सिराज पिता मकबूल अहमद खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जबलपुर निवासी लकी उर्फ जीशान व उसके साथियों के द्वारा होटल में खाने के पैसे देने की बात को लेकर होटल के सामने बारापत्थर सिवनी में विवाद करने लगे। विवाद के दौरान जीशान ने बाएं जांघ पर बटनदार चाकू से सिराज पर दो बार हमला कर घायल कर दिया। जिस पर थाना कोतवाली सिवनी ने सभी फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 ताहि व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने उक्त घटना से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा को अवगत कराया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर फरार आरोपी के निवास व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। जहां पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल सिवनी से तकनीकी सहायता के साथ-साथ मुखबिर को लगाया गया। जहां मंगलवार को थाना कोतवाली में मुखबिर से सूचना मिलने मिली कि एक सफेद रंग के वाहन पर सभी आरोपी नागपुर की ओर भागने की फिराक में है। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने नागपुर रोड ग्राम खैरीटेक के आगे हनुमान मंदिर के पास जाकर मुखबिर के द्वारा बताई गई। गाड़ी का इंतजार किया जो वाहन तेज रफ्तार से नागपुर की ओर जाते हुए दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। वाहन के अंदर तीन व्यक्ति बैठे मिले। गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति जो चार प्लास्टिक की 15-15 लीटर की कुप्पी पकड़कर बैठा था। जिन्हें वाहन से उतारकर व तलाशी ली गई। जो लकी उर्फ जीशान के पास से एक माउजर जिसमें चार जिंदा राउंड फंसे मिले पुलिस ने जप्त किया। कोतवाली पुलिस ने और आरोपितो के के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट 25, 27 आमेट का पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया। आरोपियों के द्वारा माउजर कहां से लाई गई है? इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लकी उर्फ जीशान अली जबलपुर निवासी है जो आदतन अपराधी के साथ-साथ गुंडा बदमाश है। जिसके खिलाफ जबलपुर के लगभग सभी थानों में लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं थाना गोरखपुर जबलपुर के द्वारा 365, 307 ताहि, 198(ए) एवं sc-st एक्ट के मामले में कई दिनों से फरार भी चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी पर 2500 रुपये का इनाम रखा गया है।


Seoni News, Seoni News in Hindi: Latest Seoni news, Seoni Breaking News , सिवनी न्यूज़, सिवनी समाचार | seoni ki taaja khabar