सिवनी टेंडर समाचार : त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन वर्ष 2020-21 के सबंध में निविदा आमंत्रित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 18 नवंबर 2020

सिवनी टेंडर समाचार : त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन वर्ष 2020-21 के सबंध में निविदा आमंत्रित

सिवनी निविदा समाचार 

पंचायत चुनावों के लिए मतमपत्रों के मुद्रण हेतु निविदा आमांत्रित

पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2020-21 के लिए मतमपत्रों के मुद्रण हेतु जिलावार मुहरबंद निविदायें आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म (जिसका मूल्य रूपये 100/- है)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सिवनी से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं कलेक्टर कार्यालय में 10 दिसम्बर 20 को अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त की जाएगी तथा उसी दिन अपरान्ह 4.00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। मुद्रण के लिए कागज तथा चुनाव चिन्हों के सांचे/सीडी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला सिवनी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

   निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला सिवनी से कर्यालयीन समय पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं। 


   Seoni Tender News  रबर की मोहरें के विक्रेताओं से सीलबंद निविदायें आमंत्रित

 त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2020-21 के रबर की मोहरें क्रय किया जाना है। निर्वाचन सामग्री क्रय किये जाने के लिये मध्यप्रदेश के समस्त रबर की मोहरों के विक्रेताओं से सीलबंद निविदायें आमंत्रित की जाती है। निविदाकर्ता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सिवनी के नाम से रूपये 500 का डी.डी/ बैंकर्स चैक या 0070 -अन्य प्रशासनिक सेवायें 02 निर्वाचन 800-अन्य प्राप्तियां हेड में भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से जमाकर एक प्रति स्थानीय निर्वाचन शाखा में जमा कर 19 नवंबर 20 दोपहर 2 बजे तक निविदा फार्म प्राप्त कर सकते हैं। निविदा संबंधी संपूर्ण जानकारी वेबसाईट www.seoni.nic.in से प्राप्त की जा सकती है तथा निविदा 20 नवंबर 2020 को दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा वर्ष 2020-21 हेतु प्रभावी होगी तथा आवश्यकतानुसार पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध होने वाले निर्वाचन के लिये सामग्री की आवश्यकता होने पर निविदा के आगामी वर्ष के लिये निरंतर रखने पर विचार किया जा सकेगा। प्राप्त निविदायें 20 नवंबर 2020 को शाम 4 बजे उपस्थित समिति सदस्यों एवं निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जायेगी ।