प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह ने रीवा जिले को कुपोषण मुक्त करने का आव्हान किया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह ने रीवा जिले को कुपोषण मुक्त करने का आव्हान किया

MP Mahila Bala Vikash Daily News 

प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह ने रीवा जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीधी बात की। ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में श्री शाह ने आँगनवाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सेवाओं, आँगनवाड़ी संसाधनों और पोषण अभियान पर चर्चा की। उन्होंने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नामवार कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और समाधान भी सुझाए। श्री शाह ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिये आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका अहम है। उन्होंने पोषण मटका और बाल भोज के माध्यम से पोषण तत्वों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने का आव्हान किया।

 


संचालक महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने भी ऑनलाइन चर्चा करते हुए केन्द्रों पर दवाइयों की उपलब्धता, ईसीसीई किट की उपयोगिता और उपकरणों के सही होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जायेगी।

 

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब विभाग के सर्वोच्च अधिकारियों ने इतनी बड़ी संख्या में सीधे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से बातचीत की है।