डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी के संचालक को पकड़ा, कुल मशरूका लगभग 2 करोड़ 14.5 लाख रूपये जप्त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी के संचालक को पकड़ा, कुल मशरूका लगभग 2 करोड़ 14.5 लाख रूपये जप्त

 

पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा आम जनता से संबंधित शिकायतों के साथ साथ सूदखोरों व चिटफंड द्वारा डबल पैसा देने का लालच देकर पूंजी जमा कर वापस न करने वाली समस्याओं में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुनिभागीय अधिकारी(पुलिस) सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में इस हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है। 


डूण्डासिवनी पुलिस थाना में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था 

डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही   अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी के संचालक को  पकड़ा, कुल मशरूका लगभग 2 करोड़ 14.5 लाख रूपये जप्त

डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही   अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी के संचालक को  पकड़ा, कुल मशरूका लगभग 2 करोड़ 14.5 लाख रूपये जप्त


डूण्डासिवनी पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी- अशोक चौधरी पिता जगदीश चौधरी निवासी सूफी नगर सिवनी को गिरफतार किया गया है। वहीं जप्त संपति के रूप में 1. तीन मंजिला मकान कीमनी करीब 50 लाख रूपये के दस्तावेज, 2. गोपाल गंज सिवनी में 2.5 एकड़ जमीन कीमती 1 करोड़ 50 लाख रूपये के दस्तावेज, 3. सोने का हार कीमती 1.50 लाख रूपये, 4. एक स्विफ्ट कार कीमती 06 लाख रूपये, 5. शेयर कीमती 07 लाख रूपये, कुल मशरूका लगभग 2 करोड़ 14.5 लाख रूपये। 



उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने में पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी उनि श्री देवकरण डेहरिया, सउनि श्री पी. एल. देशमुख, सउनि श्री राजपूत, प्रआर श्री भास्कर राउत, प्रआर श्री नितिन तुमड़ाम, मआर पूर्णिमा रंगारे, आर श्री मुकेश गोंडाने, श्री मनोज मरावी, श्री राकेश त्रिवेदी, श्री एजाज खान, श्री विवेक बाथरे, श्री सुनील भरके, श्री शेखर बघेल का विशेष योगदान रहा।