Seoni Corona Daily Update
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 9 दिसम्बर की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुरई विकासखण्ड के ग्राम खवासा में 1, ग्राम खंडासा में 1 केवलारी विकासखण्ड के ग्राम चंदनखेड़ा में 1, बरघाट के ग्राम पोनारखुर्द में 1, छपारा के ग्राम खर्सीपार में 1 तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र 4 पॉजिटिव केस मिलें है। वहीं 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 46326 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1400 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1350 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 40 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 31 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।