मध्य प्रदेश के आगर
जिले में नाव पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो
गई। हादसा लाखाखेड़ी गांव में हुआ जब एक ही परिवार के कुछ सदस्य मंदिर में दर्शन
के लिए टिल्लर डैम का नाला छोटी नाव में पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई और
वे पानी में डूब गए। हादसे की जानकारी लगते ही रेस्क्यू किया गया लेकिन किसी को बचाया
न जा सका और काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले जा सके। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने
टिल्लर (पचेटी) डैम में डोंगी पलटने पर डूबने से 5 लोगों की
मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को 4-4 लाख रुपए की
आर्थिक मदद एवं अंत्येष्टि के लिए 5-5 हजार रुपए देने का ऐलान
किया है।
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

Home
MP News
टिल्लर (पचेटी) डैम : नाव पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत :शिवराज सिंह चौहान ने 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की