Daily Hindi Paper Jokes
हिंदी में मजेदार चुटकुले और जोक्स
शरीर कहता है कसरत कर ले,
” और “
आत्मा को रबड़ी, जलेबी, समोसे, कचौड़ी और Chole
Bhature aur Gol Gappe चाहिए ।
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
English
के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।
जैसे की अगर
ध्यान दिया हो तो… ,
जब कोई
दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा
नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent
होता है..
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का
देहांत हो गया पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
बॉलीवुड वाले भी फिल्मों के नाम घटाते जा रहे
हैं!
3 इडियट्स, 2 स्टेट्स, 1.5 इश्किया, 1 विलेन
1/2 गर्लफ्रेंड, और अब जीरो-0!
भयंकर मंदी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
मुकेश अंबानी की रोज की कमाई 300 करोड़ है,
अपनी बेटी ईशा
की शादी में खर्च किए मात्र 700 करोड़,
यानी 3 दिन की कमाई भी खर्च ना कि..
इससे अच्छे तो
हम लोग हैं जो..
जीवन भर की जमा
पूंजी अपनी बेटी की शादी में लगा देते हैं!
कंजूस अंबानी
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
मैं 2.0 देखने गया था,
शुरू की थोडी सी
निकल गई थी..
.
.
मै सिर्फ 1.9 ही देख पाया!
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
ब्रेकिंग न्यूज़
योगी सरकार का
बड़ा फैसला
.
.
हाजमोला का नाम
बदलकर
दीनदयाल पादा
पादि गोली रखा जाएगा
क्योँकि हाजमोला
में हज और मोला दोनो आते है!
☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
और चुट्कुले पढ़ें