धर्मपाल : व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन |Dharampal National E-Seminar - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

धर्मपाल : व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन |Dharampal National E-Seminar

धर्मपाल  राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी

 मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय अंतर्गत धर्मपाल शोधपीठ द्वारा 19 फरवरी, 2021 को श्री धर्मपाल की जयंती के अवसर पर धर्मपाल व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। आयोजन की अध्यक्षता श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव, संस्कृति, पर्यटन एवं जनसंपर्क करेंगे। आयोजन में मुख्य वक्ता डॉ. बालमुकुन्द पाण्डे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. कुमार रत्नम्, सदस्य सचिव, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद्, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा श्री धर्मपाल के व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।

 

धर्मपाल  राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी

डॉ. हर्षवर्धन सिंह तोमर, निदेशक, धर्मपाल शोधपीठ ने बताया कि स्वराज संस्थान संचालनालय अंतर्गत धर्मपाल शोधपीठ द्वारा पिछले बारह वर्षों में समय-समय पर होने वाले शोध-प्रशिक्षण, कार्यशाला, शोध-संगोष्ठी, परिचर्चा, संवाद, परिसंवाद एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाती रही हैं। शोधपीठ की शोध संगोष्ठियाँ अपने अकादमिक स्तर के लिये देशभर में जानी जाती हैं और इन आयोजन से गुणवत्ता के नये मानदण्ड स्थापित हुये है।