मां के धर्मांतरण से दुःखी युवक ने की आत्महत्या! - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 2 मार्च 2021

मां के धर्मांतरण से दुःखी युवक ने की आत्महत्या!

झारखंड : मां के धर्मांतरण से दुःखी युवक ने की आत्महत्या!







झारखंड : राज्य के चतरा जिले में मां के धर्मांतरण से आहत एक युवक  द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिले के कटैया पंचायत के पन्नाटांड रविदास टोला के  लोगों के अनुसार धर्मांतरण के चलते युवक बहुत परेशान था, और इसी के बाद उसने सुसाइड किया है. पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मां के इसाई धर्म अपना लेने से बेटा सूरज कुमार इतना परेशान था कि उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.


गरीब आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरित करने के लग रहे हैं आरोप


घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ लोग धर्मांतरण करा रहे थे. इस दौरान कथित तौर पर गरीब आदिवासियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. इसके बाद सूरज की मां समेत कई आदिवासी परिवार ने ईसाई धर्म कबूल कर लिया. इसी के चलते युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति भी सही नहीं थी. जिसके बाद सूरज ने कुएं में कूदकर जान दे दी. हालांकि, परिजनों ने इस बात से इनकार किया है


राज्य में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर सियासत तेज

फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. झारखंड में धर्म परिवर्तन का मुद्दा कोई नया नहीं है. समय और सहुलियत के हिसाब से इस पर सियासत भी होती रहती है. चतरा के मामले में भी पक्ष-विपक्ष में बयानों के बाण चल रहे हैं. बीजेपी नेता सरोज सिंह ने धर्मांतरण के मुद्दे पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि पूर्व की रघुवर सरकार में धर्मांतरण को लेकर सरकार का रुख सख्त था, लिहाजा इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं. लेकिन जेएमएम सरकार में ऐसी स्थिति नहीं है. उन्होंने चतरा के मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की है.