पीआईबी महानिदेशक :जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 2 मार्च 2021

पीआईबी महानिदेशक :जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक

 पीआईबी महानिदेशक श्री जयदीप भटनागर


श्री जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। 

वर्तमान में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक  श्री जयदीप भटनागर हैं

 पीआईबी महानिदेशक कौन हैं ?

जयदीप भटनागर कौन हैं 

श्री भटनागर भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह दूरदर्शन समाचार में कमर्शियल्स, सेल्स तथा मार्केटिंग डिविजन के प्रमुख रहे हैं।

श्री भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया (20 देश कवर किए जाने वाले) में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे।

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले श्री भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं। 

श्री भटनागर ने श्री कुलदीप सिंह धतवालिया के 28 फरवरी 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है।

 वर्तमान में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक  श्री जयदीप भटनागर हैं