Corona India Update :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,599 नये मामले सामने आये
पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले 5090 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 99,20
देश में महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक समेत 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है जबकि केरल में मामले लगातार कम हो रहे
हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले 5090 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 99,205 पहुंच गई है। इस अवधि में केरल में
कोरोना के सक्रिय मामले 1952 घटकर 41,162 रह गई है।
इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस
महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 6013
और 4039 रही। इस वायरस से सबसे अधिक ठीक हाेने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे
स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से
सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले
24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,599 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक
करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,278
मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,82,798 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 4,224 से बढ़ने से 1,88,747 हो गये हैं। इसी अवधि में 97 और
मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी
से मरने वालों की संख्या 1,57,853
हो गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित
प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य...................सक्रिय..........स्वस्थ........मौत
अंडमान-निकोबार--7---------4955-----62
आंध्र प्रदेश------ 998-------882520---7174
अरुणाचल प्रदेश--3--------- 16780---- 56
असम----------1627--------214947---1094
बिहार----------313--------260899---1546
चंडीगढ़ --------710-------- 21253-----355
छत्तीसगढ़ -------2721-------307522---3855
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव------- 12----------- 3402----- 2
दिल्ली--------- 1803--------628377----10921
गोवा---------- 688----------53922-----799
गुजरात--------3140---------265831---- 4415
हरियाणा -------2031---------267433-----3056
हिमाचल प्रदेश---589---------57473--------997
जम्मू-कश्मीर ----892--------124190-------1962
झारखंड-------- 463--------118703-------1093
कर्नाटक -------6881--------935772----- 12362
केरल --------41162--------1031865------4300
लद्दाख-------- 44------------ 9657---------130
लक्षद्वीप-------158------------327----------1
मध्य प्रदेश----3606----------257166------3871
महाराष्ट्र------ 99205---------2068044-----52478
मणिपुर--------28------------28890------- 373
मेघालय-------13-------------13811--------148
मिजोरम-------08------------ 4410--------- 10
नागालैंड------20-------------12106----------91
ओडिशा-------747----------335080-------1917
पुड्डुचेरी ------176-----------39022-------- 670
पंजाब -------7497---------174967------- 5927
राजस्थान-----1755----------316988------2789
सिक्किम ------50------------ 5989----------135
तमिलनाडु---- 3997----------838606-------12518
तेलंगाना------ 1807---------296562--------1642
त्रिपुरा ---------30-----------33003--------- 391
उत्तराखंड ------632---------95095---------1695
उत्तर प्रदेश-----1647---------593895-------8737
पश्चिम बंगाल---3163--------563182-------10278
कुल-------188747------10882798-----157853