COVID-19 Vaccination: भारत ने हासिल किया 9 करोड़ वैक्सीनेशन का माइलस्टोन.
भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम, के अंतर्गत कल भारत में लगभग 30 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गईं, इसके साथ ही भारत ने 9 करोड़ वैक्सीनेशन के माइलस्टोन को प्राप्त कर लिया.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 8, 2021
India’s Cumulative Vaccination Coverage exceeds 9 Crores (9,01,98,673).https://t.co/IbxzONhCqZ pic.twitter.com/WG3KPLVEXX
वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत भारत में अब तक कुल 9,01,98,673 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, इन 9 करोड़ वैक्सीन की डोज में से 60% सिर्फ 8 राज्यों में लगाई गई हैं, केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सर्वाधिक मात्रा क्रमशः महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बंगाल को प्रदान की गई थी.
पिछले 24 घंटे में लगभग 30 लाख वैक्सीन लगाई गई हैं तथा भारत 34.30 लाख वैक्सीन प्रतिदिन की दर से विश्व में प्रथम स्थान पर है, भारत के बाद अमेरिका 30.29 लाख वैक्सीन प्रतिदिन उसके बाद ब्राजील 6.73 लाख वैक्सीन के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
वहीं देश में प्रतिदिनआ रहे हैं नये कोरोना केसों का लगभग 84% सिर्फ 10 राज्यों से आ रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र प्रथम, छत्तीसगढ़ द्वितीय तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं इनके बाद क्रमशः उत्तर प्रदेश दिल्ली एवं मध्य प्रदेश मैं सर्वाधिक कोरोना केस आ रहे हैं.