'टाइगर 3' में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे |Emraan Hashmi will be seen in a negative character in 'Tiger 3' - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 23 मई 2021

'टाइगर 3' में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे |Emraan Hashmi will be seen in a negative character in 'Tiger 3'

 

'टाइगर 3' में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे |Emraan Hashmi will be seen in a negative character in 'Tiger 3'

23 मई 

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में पाकिस्‍तानी एजेंट की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

 

यशराज बैनर तले बन रही फिल्म एक था टाइगर के तीसरे संस्करण टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है। बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे। वह फिल्म में पाकिस्‍तानी एजेंट के रोल में नजर आयेंगे।इस फिल्म में वह सिक्‍स पैक एब्‍स में दिखेंगे।

 

बताया जा रहा है कि टाइगर 3 सलमान के सा‍थ-साथ इमरान का भी शर्टलेस फाइट सीक्‍वेंस है। राइटिंग टीम का भी मानना था कि सलमान के सामने इमरान का किरदार फीका नहीं लगना चाहिए। सलमान ने अपने किरदार के लिये काफी मेहनत की है।उन्‍होंने अपनी बॉडी का साइज तकरीबन सलमान के बराबर कर लिया है।