टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को टॉप्स कोर ग्रुप में चार अन्य एथलीटों के साथ जोड़ा गया | Ankita Raina Tennis - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 25 मई 2021

टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को टॉप्स कोर ग्रुप में चार अन्य एथलीटों के साथ जोड़ा गया | Ankita Raina Tennis

 टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को टॉप्स कोर ग्रुप में चार अन्य एथलीटों के साथ जोड़ा गया

टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को टॉप्स कोर ग्रुप में चार अन्य एथलीटों के साथ जोड़ा गया


24 मई

टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को आज हुई बैठक के दौरान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के साथ जोड़ा गया है। अंकिता रैना का जन्म और पालन-पोषण गुजरात में हुआ है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के फिलिप द्वीप में अपना पहला डब्ल्यूटीए 250 खिताब हासिल किया है और इस जीत के बाद से अंकिता महिला सिंगल्स में दुनिया की शीर्ष 100 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं। उन्होंने बिली जीन किंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सानिया मिर्जा के साथ भी साझेदारी की।

रैना के अलावा, हाल ही में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले चार अन्य एथलीटों को भी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम कोर ग्रुप में जोड़ा गया है। इनमें रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह को शामिल किया गया और इनके अलावा पहलवान सीमा बिस्ला और सुमित मलिक को भी टॉप्स डेवलपमेंट ग्रुप में पदोन्नत किया गया है।