राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम |Nicknames of Major Cities and Regions of Rajasthan in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 28 जुलाई 2021

राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम |Nicknames of Major Cities and Regions of Rajasthan in Hindi

राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम |Nicknames of Major Cities and Regions of Rajasthan in Hindi


राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम


➽ जोधपुर ➤ सूर्य नगरी (Suncity), थार मरुस्थल का प्रवेश द्वारमरुप्रदेशमारवाड़

 

डीग (भरतपुर)➤  जल महलों की नगरी

 

➽ जालौर ➤ ग्रेनाइट शहर, सुवर्ण नगरी, जाबालिपुर

 

➽ भरतपुर ➤ राजस्थान का प्रवेश द्वार व पूर्वी द्वार, लोहागढ़ 

 

➽ उदयपुर ➤  झीलों की नगरीराजस्थान का कश्मीर,पूर्व का वेनिस, फाउंटेनों का शहर

 

➽ हल्दी घाटी  राजस्थान का थर्मोपोली

 

➽ जैसलमेर ➤ स्वर्ण नगरी, म्यूजियम सिटी, झरोखों व हवेलियों का शहर, पीले पत्थरों का शहर 

 

➽ डूंगरपुर ➤ पहाड़ों की नगरी।


बूँदी छोटी काशी, बावड़ियों का शहर (city of step wells)


➽ मचकुण्ड (धौलपुर )  तीर्थों का भांजा

 

रावतभाटा (चितौड़) ➤ राजस्थान की अणु नगरी

 

➽ तनोट माता (जैसलमेर)  थार की वैष्णो देवी

 

अर्बुदा देवी (माउंट आबू)   राजस्थान की वैष्णो देवी


 रैढ़ (टोंक)  ➤ प्राचीन भारत का टाटानगर


टोंक ➤ नवाबों का शहर

 

बेणेश्वर ➤ आदिवासियों का कुंभ

 

भैंसरोड़ गढ़ दुर्ग ➤ राजस्थान का वैल्लौर


ओसियाँ (जोधपुर) ➤ राजस्थान का भुवनेश्वर


तारागढ़ (अजमेर➤  राजस्थान का जिब्राल्टर


कोटा ➤ राजस्थान की औद्योगिक नगरी, राजस्थान का कानपुर वर्तमान नालंदा, राज्य की शैक्षिक नगरी

 

बाँसवाड़ा ➤ सौ द्वीपों का शहर पवित्र

 

अजमेर ➤ राजस्थान का हृदय, भारत का मक्का,  पवित्र नगरी

 

माउंट आबू➤  राजस्थान का शिमला

 

झालावाड़  राजस्थान का नागपुर

 

झालरापाटन  सिटी ऑफ बेल्स (घंटियों का शहर)

 

जयपुर ➤ पूर्व का पेरिस, गुलाबी नगरी, रत्न नगरी, Island of Glory


अलवर ➤ राजस्थान का सिंहद्वार, पूर्वी राज का कश्मीर,  राजस्थान का स्कॉटलैण्ड


विजयस्तम्भ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष

 

भीलवाड़ा ➤ वस्त्र नगरी, अभ्रक नगरी, राजस्थान का मेंचेस्टर 

 

गंगानगर राजस्थान का अन्नागार

 

रणकपुर (पाली) खम्भों का नगर 

 

दिवेर  मेवाड़ का मैराथन 

 

किराडू राजस्थान का खजुराहो

 

साँचौर ➤ राजस्थान का पंजाब

 

भिंड देवरा ➤ राजस्थान का मिनी खजुराहो

 

नागोर ➤ राजस्थान की धातु नगरी

 

पुष्कर  तीर्थराज, कोंकणतीर्थ, पंचम तीर्थ, तीर्थों का मामा, आदितीर्थ

 

जवाई बाँध मारवाड़ का अमृत सरोवर


Also Read.....

राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान के प्रमुख राजवंश और राज्य 

राजस्थान के प्रमुख अभिलेख