प्रधानमंत्री मोदी ने अवनी लखेड़ा योगेश कथूरिया से बात कर उन्हें बधाई दी
30 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनी लखेड़ा और रजत पदक जीतने वाले योगेश कथूरिया से बात कर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को अवनी लखेड़ा से बात की और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के लिए गौरव का विषय है। अवनी ने पूरे देश से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री मोदी ने योगेश कथुरिया से भी टेलीफोन पर बात की और रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने योगेश की सफलता में उनकी मां के योगदान की भी सराहना की। योगेश ने शुभकामनाएं और बधाई के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।