MP News :कुएं में मोटर निकालने गए तीन लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 7 अगस्त 2021

MP News :कुएं में मोटर निकालने गए तीन लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत

 MP News :कुएं में मोटर निकालने गए तीन लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत

MP News :कुएं में मोटर निकालने गए तीन लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत


 मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव में शुक्रवार को ट्यूबवेल की मोटर निकालने कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परा गांव में बाढ़ के के कारण एक ट्यूबवेल खराब हो गया था। कुएं में मोटर निकालने के लिए तीन युवक उतरे थे। कुछ ही देर में तीनों बेहोश होकर गिर गए। 


किसी को समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ जब लोग उनको बचाने के लिए आगे बढ़े तो कुछ लोग बेहोश होकर गिर गए। इससे ग्रामीणों को आशंका हुई कि शायद कुएं में जहरीली गैस है। मृतकों की पहचान हनीफ खान ( 36 ), बशरद (45) और भूरे खां (28) के रूप में हुई है। तीनों के शव कुएं से निकाल लिए गए हैं । वहीं कुछ अन्य लोग भी इस घटना के चलते बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया है।