हिंदू कहें मोहि राम पियारा दोहे का हिन्दी अर्थ एवं व्याख्या
हिंदू कहें मोहि राम पियारा , तुरक कहें रहिमाना ।
आपस में दोऊ लरि मूए , मरम न कोऊ जाना। ।
निहित शब्द –
पियारा – प्यारा ,
तुरक – मुसलमान ,
रहिमाना – अल्लाह ,
मुए – मरना , मरम – हाल ,
कोउ
– कोई।
हिंदू कहें मोहि राम पियारा दोहे का हिन्दी अर्थ एवं व्याख्या
कबीर कहते हैं कि हिंदू को राम प्यारा है और
तुरकन को रहमान अर्थात अल्लाह प्यारा है।
दोनों इसी की लड़ाई लड़ते रहते हैं। आपस में इसी बात की लड़ाई है कि राम बड़ा के
रहमान बड़ा। इस लड़ाई को लड़ते – लड़ते आखिर में दोनों मर जाते हैं , मगर राम नाम के रस को नहीं पी पाते
प्राप्त नहीं कर पाते। कोई भी उसकी भक्ति में नहीं डूब पाता बस तू – तू , मै – मै
करते – करते
इस जगत से विदा हो जाता है।
यह कबीर के दोहे जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी है |