Vaccination Record in India :कोविड टीकाकरण 101 करोड़ के पार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

Vaccination Record in India :कोविड टीकाकरण 101 करोड़ के पार

 Vaccination Record in India :कोविड टीकाकरण 101 करोड़ के पार

Vaccination Record in India :कोविड टीकाकरण 101 करोड़ के पार


देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 280वें दिन शुक्रवार को 62 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक एक अरब एक करोड़ 24 लाख नौ हजार 255 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। आज 62 लाख 58 हजार 92 कोविड टीके दिये गये।


आंकड़ों के अनुसार 71 करोड़ 21 लाख एक हजार 258 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 30 करोड तीन लाख सात हजार 997 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा, इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।