राजस्थान में वायु परिवहन
राजस्थान में वायु परिवहन (Air Transport in Rajsthan)
- स्वतंत्रता से पहले राजस्थान में वायु परिवहन का विकास नहीं के बराबर था। राज्य में केवल जोधपुर में ही हवाई अड्डा था जो दिल्ली व कराची से जुड़ा था। वर्ष 1947 में बीकानेर जोधपुर वायु सेवा प्रारम्भ हुई।
- स्वतंत्रता के बाद 1953 में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण किया गया। देश में वायु परिवहन का संचालन नागर विमानन में विभाग करता है। देश में एयर इण्डिया और इण्डियन एयर लाइन्स की प्रमुख वायु सेवाएं है।
- आर्थिक उदारीकरण के बाद वायु परिवहन में निजी सेवाओं की भूमिका भी बढ़ गई है। राजस्थान पिछले दशकों में वायु परिवहन में पिछड़ा हुआ था, किन्तु वर्तमान में वायु परिवहन के क्षेत्र में राजस्थान की स्थिति में सुधार आ रहा है।
राजस्थान के मुख्य वायुमार्ग
- राजस्थान के मुख्य वायुमार्ग है दिल्ली आगरा-जयपुर, दिल्ली - जयपुर, जोधपुर - उदयपुर अहमदाबाद-मुम्बई, दिल्ली जयपुर उदयपुर औरंगाबाद- मुम्बई, जयपुर - बनारस - कोलकत्ता, जयपुर हैदराबाद, जयपुर- बैंगलोर, जयपुर-गोहाटी, जयपुर मुम्बई - सिंगापुर, जयपुर - मस्कट ।
- वर्तमान में राज्य में नियमित हवाई सेवा हेतु सांगानेर (जयपुर), रातानाड़ा (जोधपुर) एवं डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे हैं। इसमें जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है।