राजस्थान में वायु परिवहन।Air Transport in Rajsthan - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

राजस्थान में वायु परिवहन।Air Transport in Rajsthan

राजस्थान में वायु परिवहन

राजस्थान में वायु परिवहन।Air Transport in Rajsthan


 

राजस्थान में वायु परिवहन (Air Transport in Rajsthan)

  • स्वतंत्रता से पहले राजस्थान में वायु परिवहन का विकास नहीं के बराबर था। राज्य में केवल जोधपुर में ही हवाई अड्डा था जो दिल्ली व कराची से जुड़ा था। वर्ष 1947 में बीकानेर जोधपुर वायु सेवा प्रारम्भ हुई। 
  • स्वतंत्रता के बाद 1953 में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण किया गया। देश में वायु परिवहन का संचालन नागर विमानन में विभाग करता है। देश में एयर इण्डिया और इण्डियन एयर लाइन्स की प्रमुख वायु सेवाएं है। 
  • आर्थिक उदारीकरण के बाद वायु परिवहन में निजी सेवाओं की भूमिका भी बढ़ गई है। राजस्थान पिछले दशकों में वायु परिवहन में पिछड़ा हुआ थाकिन्तु वर्तमान में वायु परिवहन के क्षेत्र में राजस्थान की स्थिति में सुधार आ रहा है।


राजस्थान के मुख्य वायुमार्ग 

  • राजस्थान के मुख्य वायुमार्ग है दिल्ली आगरा-जयपुरदिल्ली - जयपुरजोधपुर - उदयपुर अहमदाबाद-मुम्बईदिल्ली जयपुर उदयपुर औरंगाबाद- मुम्बईजयपुर - बनारस - कोलकत्ताजयपुर हैदराबादजयपुर- बैंगलोरजयपुर-गोहाटीजयपुर मुम्बई - सिंगापुरजयपुर - मस्कट ।

 

  • वर्तमान में राज्य में नियमित हवाई सेवा हेतु सांगानेर (जयपुर)रातानाड़ा (जोधपुर) एवं डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे हैं। इसमें जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है।