प्रह्लादजी पटेल समाज सुधारक ('भूदान आंदोलन’) के बारे में जानकारी | Prahlad Patel Historic Social Reformer - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 12 मई 2022

प्रह्लादजी पटेल समाज सुधारक ('भूदान आंदोलन’) के बारे में जानकारी | Prahlad Patel Historic Social Reformer

प्रह्लादजी पटेल समाज सुधारक  के बारे में जानकारी 

प्रह्लादजी पटेल समाज सुधारक  ('भूदान आंदोलन’) के बारे में जानकारी  | Prahlad Patel Historic Social Reformer



प्रह्लादजी पटेल समाज सुधारक  के बारे में जानकारी 


प्रह्लादजी पटेल गुजरात के बेचराजी से थे और उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आज़ादी के लिये लड़ाई लड़ी तथा बाद में समाज सुधारक विनोबा भावे के 'भूदान आंदोलन’ (Bhoodan Movement ) में शामिल हो गए।

उन्होंने अपनी 200 बीघा ज़मीन दान में दी थी।

प्रह्लादजी पटेल, महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए और साबरमती तथा यरवदा में कैद रहे।

जेल में रहने के दौरान प्रह्लादजी पटेल के पिता का निधन हो गया, लेकिन  प्रह्लादजी पटेल ने माफी की शर्तों को स्वीकार नहीं किया, जो औपनिवेशिक शासकों द्वारा उन्हें अंतिम संस्कार करने की अनुमति देने के लिये रखी गई थीं।

उन्होंने कई स्वतंत्रता सेनानियों का भी समर्थन किया जो भूमिगत होकर लड़ाई लड़ रहे थे।

प्रह्लादजी पटेल ने आज़ादी के बाद रियासतों के विलय में सरदार पटेल की मदद की थी।

वर्ष 1960 में जब गुजरात का गठन हुआ तो उन्होंने पाटन ज़िले की चानस्मा सीट से चुनाव भी लड़ा और पूरे क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया।