शकटं पञ्चहस्तेन दशहस्तेन वाजिनम् ।
हस्ती शतहस्तेन देशत्यागेन दुर्जनम् ॥ ॥ अध्याय 7 श्लोक- 71
शब्दार्थ -
गाड़ी को पांच हाथ दूर से, घोड़े को दस हाथ दूर से, हाथी को सौ हाथ दूर से त्याग दें और दुर्जन को तो देश त्याग करके भी छोड़ देना चाहिए ।
भावार्थ-
गाड़ी से पांच हाथ दूर रहना चाहिए, घोड़े से दस हाथ और हाथी से सौ हाथ दूर रहना चाहिए, दुर्जन से बचने के लिए तो देश का भी परित्याग कर देना चाहिए ।
विमर्श -
दुर्जन बड़ा भयंकर होता है, अतः उससे बचने के लिए देश भी छोड़ना पड़े तो छोड़ देना चाहिए ।