माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स: प्रशिक्षण हेतु आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त | Gardening certificate Course MP - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स: प्रशिक्षण हेतु आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त | Gardening certificate Course MP

 माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स:  प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रण , Mali Corticate Course MP Gov

माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स:  प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रण | Gardening certificate Course MP


माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स

संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण द्वारा किसानों के लिये ''माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स'' प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण-सह-भ्रमण में इच्छुक कृषकों का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष में विभाग में कुशल श्रमिक, मालियों की भर्ती में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

प्रशिक्षण की अवधि 200 घन्टे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 कृषक का चयन किया जाना है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं हो, प्रशिक्षण केलिये अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी कार्यालय में 25 अगस्त तक mpfsts पोर्टल की वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in/mpphd/#/ पर करा सकते हैं। कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं ''प्रथम आओ-प्रथम पाओ'' के आधार पर किया जाऐगा।