अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद |ICRIER Details in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद |ICRIER Details in Hindi

  अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद 


अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद |ICRIER Details in Hindi

यह एक स्वायत्त आर्थिक नीति थिंक टैंक हैजो वर्ष 1981 से परिचालन में है।


लक्ष्य:

  • विश्लेषणात्मक अनुसंधानवस्तुनिष्ठ नीति सलाह और व्यापक नेटवर्किंग कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय नीति निर्माताओं को निर्णय लेने में मदद करना। 
  • भारत सेलुलर और इलेक्ट्रॉनिक संगठन (India Cellular and Electronics Association-ICEA)


परिचय:

  • यह मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिये शीर्ष उद्योग निकाय है जिसमें निर्माताब्रांड मालिकप्रौद्योगिकी प्रदाता, VAS ऐप्लीकेशन और समाधान प्रदातावितरक तथा मोबाइल हैंडसेट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की खुदरा शृंखलाएँ शामिल हैं।

  • यह मोबाइल हैंडसेट और कलपुर्जों के उद्योग में प्राप्त लाभ को समेकित करते हुए मोबाइल हैंडसेट के अलावा अन्य घटकों में भारतीय विनिर्माण और डिज़ाइन के निर्माण के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।
  • ICEA पूरी तरह से सरकार के मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करके उद्योग की प्रतिस्पर्द्धात्मकता और विकास में सुधार करने के लिये समर्पित है ताकि मज़बूतकानूनी और नैतिक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग बनाया जा सकेजिससे देश में अभिनव बाज़ार वातावरण तैयार हो सके।