9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" थीम पर होगा आयोजित, शासन द्वारा जारी की गयी सामूहिक योग कार्यक्रम की समय-सारणी | Yoga Day Time Table - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 जून 2023

9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" थीम पर होगा आयोजित, शासन द्वारा जारी की गयी सामूहिक योग कार्यक्रम की समय-सारणी | Yoga Day Time Table

9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" थीम पर होगा आयोजित जारी की गयी सामूहिक योग कार्यक्रम की समय-सारणी 

9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" थीम पर होगा आयोजित जारी की गयी सामूहिक योग कार्यक्रम की समय-सारणी | Yoga Day Time Table



प्रदेश में इस वर्ष 21 जून को "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग'' थीम पर 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालयों पर सामूहिक योग के जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। सामूहिक योग के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर और पर्यटन स्थलों पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा गया है।

सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण, स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी से कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को रेडियो प्रसारण के आधार पर सम्पन्न कराया जा सकता है। जिले के प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायकगण, अध्यक्ष नगरपालिका और जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पार्षदगण, स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को सामूहिक योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने महिला-बाल विकास की ओर से आवश्यक पहल एवं समन्वय किया गया है।


सामूहिक योग कार्यक्रम की समय-सारणी

सामूहिक योग कार्यक्रम की पल-प्रतिपल समय-सारणी

1.

सभी सहभागीगण की उपस्थिति

प्रात: 6.00 बजे से पूर्व

2.

अतिथिगण का आगमन

प्रात: 6.00 बजे

3.

अतिथिगण का उद्बोधन

प्रात: 6.02 बजे

4.

मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण

प्रात: 6.10 बजे

5.

सामान्य योग अभ्यास क्रम

प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक

6.

आभार एवं कार्यक्रम समापन

7.50 बजे