नवगठित जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम करेंगे ध्वजारोहण | MP CM News in Hindi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 14 अगस्त 2023

नवगठित जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम करेंगे ध्वजारोहण | MP CM News in Hindi

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
नवगठित जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम करेंगे ध्वजारोहण
नवगठित जिले मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम करेंगे ध्वजारोहण | MP CM News in Hindi


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त पर भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम नवगठित जिले मऊगंज में, 30 जिला मुख्यालयों पर मंत्रीगण और शेष 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे उमरिया, मंत्री श्री कमल पटेल हरदा, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत दमोह, मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग विदिशा, मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा नीमच, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास, मंत्री श्री अरविंद भदौरिया भिंड, मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग सीहोर, मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार और मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी में ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना में, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल सतना, राज्य मंत्री श्री राम किशोर (नानो) कांवरे बालाघाट, राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ श्योपुर और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया रतलाम जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

जिला मुख्यालयों निवाड़ी, कटनी, डिण्डोंरी, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, खरगोन, टीकमगढ़, सिवनी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बैतूल, सीधी, छतरपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, नरसिंहपुर, मंडला, राजगढ़, शहडोल, सिंगरौली और रीवा में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।