राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ और उनके क्षेत्र |राजस्थान की प्रमुख बोलियों की सूची |List of major dialects of Rajasthan - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ और उनके क्षेत्र |राजस्थान की प्रमुख बोलियों की सूची |List of major dialects of Rajasthan

राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ और उनके क्षेत्र 

राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ और उनके क्षेत्र |राजस्थान की प्रमुख बोलियों की सूची |List of major dialects of Rajasthan




राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ और उनके क्षेत्र 



 प्रमुख बोलियाँ क्षेत्र

मारवाड़ी

जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, पाली, नागौर, जालौर व सिरोही

ढूँढ़ाडी (संत दादू की रचनाएँ इसी बोली में )

उत्तरी जयपुर को छोड़कर शेष जयपुर, किशनगढ़, टोंक, लावा तथा अजमेर मेरवाड़ा का पूर्वी अंचल

मेवाड़ी (मारवाड़ी की उपबोली)

उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद व आसपास का क्षेत्र

हाड़ौती (ढूँढ़ाडी की उपबोली )

कोटा, बूँदी, बाराँ, झालावाड़

मेवाती

अलवर व भरतपुर

अहीरवाटी

राठ क्षेत्र - अलवर की बहरोड़ व मुंडावर तहसील व जयपुर की कोटपूतली तहसील का उत्तरी भाग

मालवी

मालवा क्षेत्र (प्रतापगढ़ व झालावाड़ का दक्षिणी क्षेत्र)

खैराड़ी

शाहपुरा (भीलवाड़ा) व बूँदी जिले के कुछ हिस्सों में

गौड़वाड़ी

जालौर व सिरोही जिलों के कुछ भागों में

शेखावाटी

शेखावाटी क्षेत्र - चुरु, झूझुनूँ-सीकर

देवड़ावाटी

सिरोही जिले के कुछ क्षेत्र



राजस्थान की प्रमुख बोलियों की सूची 


 

  • मारवाड़ी 
  • ढूँढ़ाडी (संत दादू की रचनाएँ इसी बोली में ) 
  • मेवाड़ी (मारवाड़ी की उपबोली) हाड़ौती (ढूँढ़ाडी की उपबोली )
  • मेवाती
  • अहीरवाटी
  • मालवी 
  • खैराड़ी 
  • गौड़वाड़ी 
  • शेखावाटी 
  • देवड़ावाटी


Also Read.....

राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान के प्रमुख नगरों और क्षेत्रों के उपनाम

राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम 

राजस्थान के प्रमुख राजवंश और राज्य

राजस्थान की लोक देवी राजवंश और स्थान

राजस्थान के प्रमुख लोक देवता और स्थान

राजस्थान के महान व्यक्तियों के उपनाम/पदवी

राजस्थान के प्रमुख पंथ या संप्रदाय संत और पृवर्तक

राजस्थान के प्रमुख अभिलेख